राजनीति
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने 50वें उर्स समारोह में चढ़ाई चादर
रानीखेत से विशेष संवाददाता
- प्रदेश में अमन चैन एवं ख़ुशहाली की कामना
रानीखेत। पर्यटक नगरी के प्रसिद्ध कालू सैयद बाबा की मजार पर 50वे उर्स मुबारक समारोह के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चादर चढ़ा कर प्रदेश के लोगों में अमन चैन और ख़ुशहाली की कामना की। गुरुवार सायं 7 बजे सैकड़ों लोगों एवं
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई गई। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
नगर स्थित कालू सैयद बाबा की मजार पर जारी 50वे उर्स मुबारक के दूसरे दिन गुलजार बिल्डिंग से प्रदेश अध्यक्ष के साथ सैकड़ो लोग नगर की ओर से चढ़ाए जाने वाली चादर बाबा को लेकर मजार पर पहुंचे। इस अवसर पर यहां एक विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयंत रौतेला, अजय बबली, मोहन नेगी आदि में लोगों को प्रसाद वितरण किया। उर्स मेले में बाबा से दुआ माँगने एवं मशहूर कव्वालों को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। मेला आयोजन के संयोजक ख़ादिम मोहम्मद मोहसिन ने बाबा से दुआ कर नगर की ख़ुशहाली की कामना की साथ हो साथ उन्होंने उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया। गुरुवार को रात्रि में साबरी ब्रदर्स दिल्ली, चिश्ती ब्रदर्स फिरोजाबाद, वारसी ब्रदर्स बाराबंकी व नैनीताल के पगड़ी बंद कव्वालों ने अपनी शानदार क़वाली से शमा बांध दिया। देर रात तक मशहूर कव्वाल अजीज मियां ने अपने हुनर का जादू बिखेरा। देर रात तक लोग यहां कव्वाली का आनंद लेते देखें गए। सुरक्षा के मद्देनज़र नगर कोतवाल अशोक धनखड़ एवं एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट ने मय पुलिस बल के मौक़े पर तैनात दिखे। उर्स मेले में लगी विभिन्न प्रकार की सैकड़ों दुकानों में लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं।