उत्तराखण्ड
बच्चों ने समझीं डांस और थिएटर की बारीकियां

रामनगर। 20 दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को डांस और थिएटर की बारीकीया समझाई गई। इस दौरान सबसे अच्छे आचरण और शालीन व्यवहार,और कार्यशाला के सभी कार्यकम मे भी प्रतिभाग करने मे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दो बच्चों को सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम मैं बच्चों को संगीत सिखाने के लिए आयुष म्यूजिक एन्ड डांस अकेडमी के निर्देशक प्रकाश कोटवाल तथा थिएटर की बारीकियाँ ललित बिष्ट, सौरव बिष्ट, मानसी रावत ने सिखाइ।इस दौरान अध्यक्ष दिनेश जोशी, महामंत्री हेम चंद्र पाण्डेय, लता कठायत, योगिता पाण्डेय, कमल तिवारी आदि उपस्थित थे।




