Connect with us

राजनीति

राजस्थान में भाजपा की सरकार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, ABP CVoter Opinion Polls 2023 : ओपिनियन पोल में राजस्थान में बीजेपी की जीत, एमपी-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त, जानें तेलंगाना-मिजोरम का हाल

खबर शेयर करें -

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान में किसे कितनी सीट?

राजस्थान में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य की कुल 200 सीटों में से सबसे ज्यादा 127-137 सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 59-69 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 2-6 सीटें जाती दिख रही हैं. यानी पोल में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही हैं.

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 200
कांग्रेस- 59-69
बीजेपी- 127-137
अन्य- 2-6

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान में किसे कितने वोट?

राजस्थान में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 42 तो बीजेपी को 47 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है.

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 200
कांग्रेस- 42%
बीजेपी- 47%
अन्य- 11%

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान के मारवाड़ रीजन में किसे कितनी सीट?

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 61
कांग्रेस- 15-19
बीजेपी- 39-43
अन्य- 0-5

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान के मारवाड़ रीजन में किसे कितने वोट?

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 61
कांग्रेस- 42%
बीजेपी- 47%
अन्य- 11%

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को बनाया गया है उम्मीदवार, जानें क्या कुछ बोले?

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”गहलोत साहब ने रेवड़ियां बहुत बांट दीं, ऐसी रेवड़ियां किसी प्रदेश ने नहीं बांटीं. आपने एक वीडियो देखा होगा. एक महिला को जब मोबाइल दिया जा रहा था तो उससे कहा गया कि गहलोत साहब ने दिया है. महिला जवाब देती है- आप अपना मोबाइल वापस ले जाओ, मैं तो मोदी को वोट दूंगी. जहां राजस्थान की जनता के दिल और दिमाग पर इतनी बड़ी बात बैठी हो, एक अनपढ़ महिला मोबाइल लौटा दे गहलोत के नाम पर तो ये रेवड़ियों का कोई अंतर-फर्क नहीं पड़ने वाला है.”

इसी के साथ उन्होंने कहा, ”जो पार्टी ने आज निर्णय लिया है, जिसमें छह एमपी भी उतारे हैं, और बाकी के जो कैंडिडेट हैं वो बहुत जिताऊ हैं, बहुट टिकाऊ हैं, बहुत ईमानदार हैं और पूरे पांच साल जनता के बीच में रहे हैं.”

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान के ढूंढाड़ रीजन में किसे कितनी सीट?

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 58
कांग्रेस- 25-29
बीजेपी- 29-33
अन्य- 0-2

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान के ढूंढाड़ रीजन में किसे कितने वोट?

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 58
कांग्रेस- 46%
बीजेपी- 46%
अन्य- 8%

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ क्या कुछ बोले?

पोल के नतीजों पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एबीपी न्यूज के साथ बात की है. उन्होंने राजस्थान सरकार और कांग्रेस नेताओं पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री के चेहरे पर जो एक्सट्रा फोकस पांच साल रहा, उसी कारण से राजस्थान का बेड़ा गर्क हो गया. उससे भी संतुष्टि नहीं थी, एक व्यक्ति मुख्यमंत्री बना हुआ था, एक व्यक्ति उपमुख्यमंत्री बना हुआ था लेकिन दोनों असंतुष्ट थे और बाकी जो मंत्री थे वो और अपने से बड़ा पद चाहते थे, राजस्थान की जनता को पूरी तरह से भूल गए थे, उस कारण से बेड़ा गर्क हुआ.”

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान के मेवाड़ रीजन में किसे कितनी सीट?

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 43
कांग्रेस- 3-7
बीजेपी- 35-39
अन्य- 0-2

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान के मेवाड़ रीजन में किसे कितने वोट?

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 43
कांग्रेस- 37%
बीजेपी- 51%
अन्य- 12%

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान के शेखावाटी रीजन में किसे कितनी सीट?

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 21
कांग्रेस- 10-14
बीजेपी- 7-11
अन्य- 0-1

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान के शेखावाटी रीजन में किसे कितने वोट?

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 21
कांग्रेस- 45%
बीजेपी- 43%
अन्य- 12%

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान के हाड़ौती रीजन में किसे कितनी सीट?

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 17
कांग्रेस-1-5
बीजेपी-12-16
अन्य -0-1

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: राजस्थान के हाड़ौती रीजन में किसे कितने वोट?

हाड़ौती रीजन
स्रोत सी वोटर
कुल सीट- 17
कांग्रेस- 44%
बीजेपी- 53%
अन्य- 3%

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य की कुल 230 सीटों में से सबसे ज्यादा 113-125 सीटें कांग्रेस को मिलती दिख रही हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी को 104-116 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी को शून्य से 2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में शून्य से 3 सीटें जाती दिख रही हैं.

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 230
कांग्रेस- 113-125
बीजेपी- 104-116
बीएसपी- 0-2
अन्य- 0-3

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश में किसे कितने वोट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, वोट शेयर के मामले में कांग्रेस और बीजेपी बराबरी पर दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस को 45 फीसदी तो बीजेपी को भी 45 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. बीएसपी को 2 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 8 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है. 

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 230
कांग्रेस- 45%
बीजेपी- 45%
बीएसपी- 2%
अन्य- 8%

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के निमाड़ रीजन में किसे कितनी सीट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, निमाड़ रीजन की 28 सीटों में से कांग्रेस को 12-16 सीटें तो बीजेपी को भी 12-16 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीएसपी का खाता यहां खाली रह सकता है. वहीं, अन्य के खाते में शून्य से 1 सीट जाती हुई दिख रही है.

स्रोत- सी वोटर
सीट- 28
कांग्रेस- 12-16
बीजेपी- 12-16
बीएसपी- 0-0
अन्य- 0-1

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के निमाड़ रीजन में किसे कितने वोट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, निमाड़ रीजन में कांग्रेस को 45 फीसदी वोट शेयर और बीजेपी को भी 45 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. बीएसपी के खाते में 1 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है. वहीं, अन्य को 9 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

स्रोत- सी वोटर
सीट- 28
कांग्रेस- 45%
बीजेपी- 45%
बीएसपी- 1%
अन्य- 9%

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के मालवा रीजन में किसे कितनी सीट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, मालवा रीजन की 45 सीटों में से कांग्रेस को 10-14 सीटें, बीजेपी को 30-34 सीटें, बीएसपी को 0-0 सीट और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.

स्रोत- सी वोटर
सीट- 45
कांग्रेस- 10-14
बीजेपी- 30-34
बीएसपी- 0-0
अन्य- 0-2

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के मालवा रीजन में किसे कितने वोट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, मालवा रीजन में कांग्रेस को 44 फीसदी वोट शेयर तो बीजेपी को 49 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. बीएसपी को 1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जा सकते हैं.

स्रोत- सी वोटर
सीट- 45
कांग्रेस- 44%
बीजेपी- 49%
बीएसपी-1%
अन्य- 6%

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के भोपाल रीजन में किसे कितनी सीट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, भोपाल रीजन की 25 सीटों में से कांग्रेस को 3-7 सीटें और बीजेपी को 18-22 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. वहीं, अन्य के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है.

स्रोत- सी वोटर
सीट- 25
कांग्रेस- 3-7
बीजेपी- 18-22
बीएसपी- 0-0
अन्य- 0-1

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के भोपाल रीजन में किसे कितने वोट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, भोपाल रीजन में कांग्रेस को 42 फीसदी वोट शेयर, बीजेपी को 50 फीसदी वोट शेयर और बीएसपी को 1 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जा सकते हैं.

स्रोत- सी वोटर
सीट- 25
कांग्रेस- 42%
बीजेपी- 50%
बीएसपी -1%
अन्य- 7%

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के महाकौशल रीजन में किसे कितनी सीट?

स्रोत- सी वोटर
सीट- 42
कांग्रेस- 21-25
बीजेपी- 17-21
बीएसपी- 0-0
अन्य- 0-1

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के महाकौशल रीजन में किसे कितने वोट?

स्रोत- सी वोटर
सीट- 42
कांग्रेस- 45%
बीजेपी- 44%
बीएसपी- 1%
अन्य- 10%

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के बघेलखंड में किसे कितनी सीट?

स्रोत- सी वोटर
सीट- 56
कांग्रेस- 35-39
बीजेपी- 17-21
बीएसपी- 0-1
अन्य- 0-1

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के बघेलखंड में किसे कितने वोट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बघेलखंड रीजन में कांग्रेस को 45 फीसदी, बीजेपी को 41 फीसदी और बीएसपी को 4 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 10 फीसदी वोटशेयर जा सकता है.

स्रोत- सी वोटर
सीट- 56
कांग्रेस- 45%
बीजेपी- 41%
बीएसपी- 4%
अन्य- 10%

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के चंबल रीजन में किसे कितनी सीट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य के चंबल रीजन की 34 सीटों में से कांग्रेस को 26-30 सीटें और बीजेपी को 4-8 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी को शून्य से 1 सीट मिल सकती है. वहीं, अन्य के खाते में शून्य से 1 सीट जाती दिख रही है.

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 34
कांग्रेस- 26-30
बीजेपी- 4-8
बीएसपी- 0-1
अन्य- 0-1

MP Opinion Polls Results 2023: मध्य प्रदेश के चंबल रीजन में किसे कितने वोट?

मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य के चंबल रीजन में कांग्रेस को 48 फीसदी वोट शेयर तो बीजेपी को 39 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 9 फीसदी वोट शेयर जा सकता है.

स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 34
कांग्रेस- 48%
बीजेपी- 39%
बीएसपी- 4%
अन्य- 9%

Chhattisgarh Opinion Polls Result 2023: छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल- किसे कितनी सीट?

छत्तीसगढ़ में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, कुल 90 सीटों में से सबसे ज्यादा 45 से 51 सीटें कांग्रेस को मिलती दिख रही हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में शून्य से 2 सीटें जा सकती हैं.

स्रोत-सी वोटर
कुल सीट- 90
कांग्रेस- 45-51
बीजेपी- 39-45
अन्य- 0-2

Chhattisgarh Opinion Polls Result 2023: छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल- किसे कितने वोट?

छत्तीसगढ़ में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, सबसे ज्यादा 45 फीसदी वोट शेयर कांग्रेस को तो दूसरे नंबर पर बीजेपी को 44 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट जा सकते हैं.

स्रोत-सी वोटर
कुल सीट- 90
कांग्रेस- 45%
बीजेपी- 44%
अन्य- 11%

Chhattisgarh Opinion Polls Result 2023: छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल- सेंट्रल रीजन में किस कितने सीट?

छत्तीसगढ़ में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, 64 सीटों वाले राज्य के सेंट्रल रीजन में कांग्रेस को 34-38 और बीजेपी को 26-30 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है.

स्रोत सी वोटर
कुल सीट- 64
कांग्रेस- 34-38
बीजेपी- 26-30
अन्य- 0-1

Chhattisgarh Opinion Polls Result 2023: छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल- सेंट्रल रीजन में किसे कितने वोट?

स्रोत सी वोटर
कुल सीट- 64
कांग्रेस-46%
बीजेपी-43%
अन्य-11%

Chhattisgarh Opinion Polls Result 2023: छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल- उत्तर रीजन में किसे कितने सीट?

स्रोत सी वोटर
कुल सीट- 14
कांग्रेस- 2-6
बीजेपी- 8-12
अन्य- 0-1

Chhattisgarh Opinion Polls Result 2023: छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल- उत्तर रीजन में किसे कितने वोट?

स्रोत सी वोटर
कुल सीट- 14
कांग्रेस-41%
बीजेपी-47%
अन्य-12%

Chhattisgarh Opinion Polls Result 2023: छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल- दक्षिण रीजन में किसे कितनी सीट

स्रोत सी वोटर
कुल सीट- 12
कांग्रेस-6-10
बीजेपी-2-6
अन्य -0-1

Chhattisgarh Opinion Polls Result 2023: छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल- दक्षिण रीजन में किसे कितने वोट?

स्रोत सी वोटर
कुल सीट- 12
कांग्रेस-46%
बीजेपी-42%
अन्य-12%

Telangana Opinion Poll Result 2023: तेलंगाना में किसे कितनी सीट?

तेलंगाना में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, सबसे ज्यादा 48 से 60 सीटें कांग्रेस को तो दूसरे नंबर पर बीआरएस को 43 से 55 सीटें जाती दिख रही हैं. बीजेपी को 5 से 11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 5 से 11 सीटें जाती दिख रही हैं.

कुल सीट- 119
स्रोत- सी वोटर
कांग्रेस- 48-60
बीजेपी- 5-11
बीआरएस- 43-55
अन्य- 5-11

Telangana Opinion Poll Result 2023: तेलंगाना में किसे कितने वोट?

तेलंगाना में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, सबसे ज्यादा 39 फीसदी वोट शेयर कांग्रेस को तो दूसरे नंबर पर बीआरएस को 38 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है. बीजेपी को 16 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं.

कुल सीट- 119
स्रोत – सी वोटर
कांग्रेस-39%
बीजेपी-16%
बीआरएस-38%
अन्य -7%

Telangana Opinion Poll Result 2023: तेलंगाना का ओपिनियन पोल

ओपिनियन पोल के मुताबिक, तेलंगाना में सीएम केसीआर को झटका लग सकता है. यहां उनकी पार्टी बीआरएस को 43 से 55, कांग्रेस को 48 से 60 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी को 5 से 11 सीटें मिल सकती है. अन्य को 5 से 11 सीटें मिल सकती है.

09/10/2023 16:58:20

Mizoram Opinion Poll Result 2023: जोरमथंगा की पार्टी मारेगी बाजी, लेकिन कांग्रेस भी पीछे नहीं

एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर की ओर से मिजोरम की 40 सीटों पर किए गए ओपिनियन पोल में सत्ताधारी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को 13 से 17 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, कांग्रेस को 10 से 14 मिलने का अनुमान जताया गया है. राज्य की जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) को 9 से 13 सीटें मिलने संभावना है. वहीं, अन्य के खाते में 1 से 3 सीटें जाती नजर आ रही हैं.

मिजोरम में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और मिजो नेशनल फ्रंट ने सरकार बनाई. मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. मिजोरम में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 है.

Chhattisgarh Opinion Polls Result 2023: ओपिनियन पोल में छत्तीसगढ़ को बांटा गया 3 रीजन में

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 3 दिसंबर को पांचों राज्यों के एकसाथ नतीजे घोषित किए जाएंगे. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर के ओपिनियन पोल में छत्तीसगढ़ को 3 रीजन में बांटा गया है.

रीजन
कुल सीट- 12

उत्तर रीजन
कुल सीट- 14

सेंट्रल रीजन
कुल सीट- 64

MP Opinion Polls Results 2023: एबीपी न्यूज-सीवोटर ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश को 6 रीजन में बांटा गया

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 3 दिसंबर को जारी होंगे. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर के ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश के 6 क्षेत्रों की अलग-अलग सीटों पर जनता की राय ली गई है.

रीजन- चंबल
सीट- 34

रीजन-बघेलखंड
सीट- 56

रीजन-महाकौशल
सीट- 42

रीजन-भोपाल
सीट- 25

रीजन-मालवा
सीट- 45

रीजन-निमाड़
सीट- 28

Rajasthan Opinion Polls Result 2023: एबीपी न्यूज-सीवोटर के ओपिनियन पोल में राजस्थान को 5 क्षेत्रों में बांटा गया

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर के ओपिनियन पोल में राजस्थान को 5 क्षेत्रों में बांटा गया है.

हाड़ौती रीजन
कुल सीट- 17

शेखावाटी रीजन
कुल सीट- 21

मेवाड़ रीजन
कुल सीट- 43

ढूंढाड़ रीजन
कुल सीट- 58

मारवाड़ रीजन
कुल सीट- 61

Assembly Election Opinion Polls 2023 Live: विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में जनता से आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर कई सवाल पूछे गए, जिनमें लोगों से उनकी राय जानी गई. 

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये ओपिनियन पोल किया है. इसमें करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे 1 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार (9 अक्टूबर 2023) को किया गया. अगले महीने यानी नवंबर की अलग-अलग तारीखों पर राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.  

दरअसल, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को राजनीतिक जानकार ‘सत्ता का सेमीफाइनल’ बता रहे हैं. अगले महीने नवंबर में होने वाले पांच राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम) के विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बड़े जनादेश के मौके के तौर पर देखा जा रहा है. सियासी पंडितों का मानना है कि इन विधानसभा चुनावों के नतीजों का इसर लोकसभा चुनाव 2024 पर भी पड़ेगा.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in राजनीति

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page