English
बिग ब्रेकिंग : अजय टम्टा बने परिवहन और सड़क राज्य मंत्री
मोदी सरकार की नई कैबिनेट में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त मोदी कैबिनेट में बैठक ले रहे हैं। इसी दौरान मंत्रालयों के बाँटवारे की बात भी सामने आ रही है।
पिछली मोदी सरकार में परिवहन एवं सड़क मंत्रालय संभाल रहे नितिन गडकरी को पुणे यह प्रभार दिया गया है। माना जा रहा है कि नितिन गडकरी ने सड़क और परिवहन के क्षेत्र में देश में अभूतपूर्व काम किया है खासकर नेशनल हाईवेज को लेकर। इसीलिए नितिन गडकरी को दोबारा सड़क एवं परिवहन मंत्री बनाया गया है। खबर के मुताबिक उत्तराखंड से मंत्री कोटे में शामिल किए गए अजय टम्टा को इसी मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है। यानी कि अजय टम्टा अब नितिन गडकरी के साथ सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कामकाज देखेंगे। बता दे कि इससे पहले अजय टम्टा कपड़ा एवं टेक्सटाइल राज्य मंत्री के रूप में मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में काम कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अजय टम्टा को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में काम मिलने के बाद उत्तराखंड में भी सड़कों के विकास में काफी तेजी आएगी एवं केंद्र से उसे और ज्यादा मदद मिलेगी। नेशनल हाईवेज के क्षेत्र में उत्तराखंड में पहले से ही तमाम सारे कार्य हो रहे हैं और अब मान जा रहा है कि अजय टम्टा के मंत्री बनने के बाद इन दिशाओं में और तेजी आएगी।