चंपावत
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ चंपावत में भट्ट ने खोला मोर्चा
सपा जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ चंपावत में मोर्चा खोल दिया है उन्होंने कहा की महंगाई बीजेपी की सरकार को ले डूबेगी और भट्ट ने कहा की जब जब बीजेपी की सरकार आती है महंगाई और बेरोजगारी बढ़ जाती है और युवाओं को रोजगार भी नहीं मिलता है और जब जब चुनाव नजदीक आते हैं तो बीजेपी महंगाई और रोजगार को अपना मुद्दा बनाकर जनता को बेकूफ़ बनाती है परन्तु अब जनता ने सोच लिया है की 2024 में डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंक देंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में सपा जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, महासचिव मुकेश, उपाध्यक्ष पूरन जोशी, सचिव त्रिलोक सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश भंडारी, सहित सपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
