Connect with us

राजनीति

‘एक विदेशी महारानी गधी के दूध से नहाती थी’, यह क्या बोल गयीं भाजपा सांसद मेनका गांधी, बयान चर्चा में

खबर शेयर करें -

सुल्तानपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आई पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने शनिवार को हर्ष महिला महाविद्यालय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आगे बढ़ने के टिप्स दिए। देहली बाजार में कहा कि गाय, बकरी पालन से कोई अमीर नहीं बन सका है। पशुपालकों की पूरी जिंदगी उसी में खप जाती है। पशुओं के मरने पर पालकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए लखनऊ के चिकन कपड़े के कारोबार, गोबर के कंडे से लकड़ी बनाने और गधी के दूध से साबुन बनाने का टिप्स दिया। बताया कि लद्दाख में गधे कम हो रहे थे।

इसे देखकर एक स्वयं सहायता समूह ने गधी के दूध से साबुन बनाना शुरू किया। इसके बाद उसकी आमदनी बढ़ गई। बताया कि दिल्ली में गधी के दूध से बना साबुन 500 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है। महिलाएं गधी और बकरी के दूध से साबुन बनाए तो वह जल्द अमीर बन सकती हैं। मेनका गांधी बोलीं कि बहुत मशहूर विदेशी रानी क्लियोपैट्रा गधे के दूध में नहाती थीं। क्यों न हम लोग गधे के दूध का साबुन बनाएं। कार्य से लुप्त हो रहे गधे पर भी अंकुश लग सकेगा। साबुन के महत्व के बारे में भी उन्होंने लोगों को जानकारी दी। वहीं मेनका गांधी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें छिड़ गयी हैं। लोग मेनका गांधी के बयान की वीडियो शेयर कर अलग-अलग टिप्पणियां कर रहे हैं।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in राजनीति

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page