
चमोली। बिहार के एक युवा पीसीएस अधिकारी की ट्रैकिंग के दौरान मौत हो गई। वह 36 पीसीएस अधिकारियों के दल के साथ चमोली गढ़वाल के घेस-नागाड रूट पर ट्रैकिंग पर आए थे।
जानकारी के मुताबिक एलबीएस एकेडमी मसूरी में ट्रेनिंग में शामिल पीसीएस अफसरों का दल ट्रैकिंग के लिए निकला था। इसमें बिहार के मोहकमपुर निवासी पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार भी शामिल थे। वह ट्रेनिंग में आने से पहले बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तैनात थे। अधिकारियों का यह दल 14 नवंबर को घेस वन विश्राम गृह रुका। 15को ट्रैकिंग के लिए यह दल घेस से दियारखेत पहुंचा। बुधवार सुबह 31 वर्षीय पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार की तबीयत बिगड़ गई। ऑक्सीजन की कमी के कारण वह चल नहीं पा रहे थे। ट्रैकिंग दल उनको स्ट्रेचर पर घेस तक लाया। घेस से 108 एंबुलेंस से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल पहुंचाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डा. शहजाद अली ने बताया कि विवेक कुमार की बुधवार को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी।