उत्तराखण्ड
युवक व महिला मित्र की अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा पांच लाख की मांग, पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा
हरिद्वार। एक युवक और उसकी महिला मित्र की आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि उससे पांच लाख रुपए की रकम मांगी गई।रकम न देने पर वीडियो उसके परिजनों के मोबाइल पर भेज दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवक ने कनखल थाने में तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी महिला मित्र के साथ कनखल क्षेत्र के फ्लैट में गया था। आरोप है कि उसी दौरान उसके परिचित सागर चौधरी ने दोनों की आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करते हुए पांच लाख रुपए की डिमांड की। सागर ने उसे रकम डलवाने के लिए अकाउंट नंबर भी भेजा।
आरोप है कि रकम न देने पर उसकी वीडियो परिजनों के मोबाइल पर भेज दी। जिस कारण उसके परिवार में क्लेश हो गई और उसे मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
