उत्तराखण्ड
दुःखद: सुअर के हमले से बचने के प्रयास में खाई में गिरकर महिला की मौत
बागेश्वर। कपकोट के दूरस्थ इलाके मल्खाडुंगर्चा के जंगल में सुअरों के झुंड ने जंगल में घास लेने गई महिलाओं पर हमला कर दिया। सुअर के हमले से बचने के प्रयास में एक महिला गहरी खाई में जा गिरी, महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
आपदा प्रबंधन विभाग ने मल्खाडुंगर्चा के ग्राम प्रहरी हीरा सिंह के हवाले से मिली जानकारी में बताया कि बुधवार सुबह मल्खाडूंगर्चा की चार महिलाएं घास लेने जंगल गई थीं। जंगल में अचानक सुअर का हमला होने से एक महिला नारायणी देवी (40) पत्नी चंदन सिंह चट्टान से खाई में गिर गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने अवगत कराया है कि सूचना प्राप्त होने पर रेगूलर पुलिस, फॉरेस्ट, राजस्व पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मल्खाडुंगर्चा की दूरी जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी है। वहां संचार की भी उचित सुविधा नहीं है। सुअरों के हमले में कुछ महिलाओं के जख्मी होने की भी चर्चा थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
इधर, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में टीम मल्खाडुंगर्चा रवाना हो गई है। डिप्टी सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने इसकी पुष्टि की है। इधर, मृतका के रिश्तेदार पंकज कोरंगा ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। एक की शादी हो चुकी है।