others
हल्द्वानी: चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों पर आखिर क्यों गिरी गाज…सस्पेंड किया कप्तान ने

हल्द्वानी: लघुशंका का बहाना बनाकर रविवार देर शाम आरटीओ चौकी से फरार होने वाला रम्बा गैंग के राजदार प्रेम सिंह मामले की गाज पुलिस कर्मियों पर गिर गई। सोमवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने चौकी इंचार्ज बलवंत कम्बोज समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
नेपाल का प्रेम सिंह उस रम्बा का राजदार है, जिसने शहर के बड़े कारोबारी व उनकी पत्नी को नशीला जूस पिलाकर घर खंगाल डाला था। हालांकि प्रेम अब पुलिस की पहुंच से दूर निकल चुका है। प्रेम की तलाश में रात भर सर्च अभियान चलाया। अब हल्द्वानी से लेकर नेपाल बॉर्डर तक पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसओजी समेत तीन टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।


