मनोरंजन
कौन हैं एम.एम. किरवानी जिन्होंने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विजेता गाने ‘नाटू नाटू’ को किया है कंपोज़?
एम.एम. किरवानी एक कंपोज़र, सिंगर और गीतकार हैं जो मुख्यतया तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विजेता गाने ‘नाटू नाटू’ के कंपोज़र किरवानी ने ‘बाहुबली’ के दोनों पार्ट के गानों को भी कंपोज़ किया है। आंध्र प्रदेश में जन्मे किरवानी को 1997 में तेलुगु फिल्म ‘अन्नाम्या’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

