
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस साल दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों ने कुल $1.4 ट्रिलियन (₹115 लाख करोड़) की संपत्ति गंवाई। इस दौरान एलन मस्क की नेटवर्थ $132 बिलियन घटी जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में सर्वाधिक है। वहीं, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की नेटवर्थ में इस साल सर्वाधिक $44.6 बिलियन (₹3,690-अरब) की बढ़ोतरी हुई।