अंतरराष्ट्रीय

पार्क में पत्नी संग टहल रहे थे PM सुनक, तभी पुलिस ने दिलाई नियमों की याद, हैरान करने वाली है वजह

खबर शेयर करें -

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति बिना ‘चेन’ बांधे अपने कुत्ते के साथ यहां हाइड पार्क घूमने गए तो पुलिस ने उन्हें टोकते हुए ‘नियमों की याद’ दिलाई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ‘टिकटॉक’ पर साझा की गई एक वीडियो क्लिप में सुनक अपने दो साल के ‘लैब्रेडर रिट्रीवर’ नस्ल के कुत्ते नोवा के साथ ‘द सर्पेंटाइन’ झील के किनारे घूमते नजर आ रहे हैं. इस क्षेत्र में साफतौर पर लिखा है कि स्थानीय वन्यजीवों को कोई परेशानी न हो, इसलिए कुत्तों को ‘चेन’ से बांधकर रखा जाए.

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेट: आज चौके छक्कों का टूट गया विश्व रिकॉर्ड जानिए कौन बना चौको छक्कों का बादशाह

भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक (41) और उनके परिवार की मध्य लंदन में स्थित हाइड पार्क में घूमते समय नियमों के उल्लंघन के दौरान की वीडियो भी बनाई गई है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस बल ने सुनक की पत्नी अक्षता का जिक्र करते हुए कहा, ‘उस समय मौजूद एक अधिकारी ने एक महिला से बात की और उन्हें नियमों की याद दिलाई.’ पुलिस ने कहा कि इसके बाद कुत्ते को बांध दिया गया.

यह भी पढ़ें 👉  कैलिफोर्निया के एक गुरुद्वारे में 2 लोगों को गोली मारी गई, घायलों की हालत गंभीर, पुलिस का हेट क्राइम से इनकार

उन्होंने कहा कि वे इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं करेंगे. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब बनाई गई. प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के एक प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या सुनक माफी मांगेंगे तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. प्रधानमंत्री के साथ हुई यह कोई पहली घटना नहीं है, जिसने उन्हें मुश्किल में डाल दिया. लगभग दो महीने पहले चलती कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए पुलिस ने उनपर जुर्माना लगाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page