उत्तराखण्ड

जब कोर्ट मैरिज करने पहुंचा प्रेमी युगल तो आ गए आमने-सामने दो समुदाय, तकरार मारपीट

खबर शेयर करें -

देहरादून। शुक्रवार को अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती कोर्ट मैरिज करने पहुंचे तो बवाल हो गया। युवती के परिजनों ने कोर्ट में आपत्ति लगा दी। प्रेमी युगल बाहर निकला तो दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आए गए। दोपहर से शाम तक कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा हुआ। कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 30 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है। तब तक प्रेमी युगल पुलिस की सुरक्षा में रहेगा। पुलिस के अनुसार, माजरा निवासी समुदाय विशेष की युवती के परिजनों ने एक महीने पहले पटेलनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद पुलिस ने युवती और उसके साथ एक युवक को थाने बुला लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलकित समेत आरोपियों को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

पता चला कि दोनों प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं। इस बीच प्रेमी युगल ने एसडीएम कोर्ट में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने का प्रार्थना पत्र दे दिया। दोनों ने कहा था कि वे शादी के बाद धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे। कोर्ट ने शादी के लिए 23 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की थी। शुक्रवार को प्रेमी युगल शादी करने एसडीएम कोर्ट पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  स्‍कूल में घुस आया स्‍ट्रीट डॉग तो गुस्‍से से पगलाया टीचर, छात्र को डंडे से पीट डाला; मुकदमा दर्ज

तभी पता चला कि युवती के परिजनों ने वहां आपत्ति दाखिल कर दी है। ऐसे में कोर्ट ने मामले के निस्तारण के लिए 30 दिसंबर की तारीख दे दी। एसडीएम सदर कोर्ट से प्रेमी युगल बाहर निकला तो युवती पक्ष के लोग हंगामा करने लगे। कुछ देर बाद वहां दूसरे समुदाय के लोग भी पहुंच गए। दोनों समुदायों के लोगों में बहस हो गई। देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ गई। सूचना पर वहां पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page