मनोरंजन
जब फिल्म अच्छी होती है तो उसे हिट होने से कोई ताकत नहीं रोक सकती, बायकॉट गैंग पर अनुपम खैर का तंज
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म ‘पठान’ की सफलता पर शाहरुख खान को बधाई दी और साथ ही बायकॉट गैंग के बारे में बात करते हुए कहा कि ऑडियंस ने इसे बदले की भावना के रूप में देखा है। अनुपम ने कहा आप ट्रेंड देख के थोड़ी फिल्म देखेंगे। कोई भी ट्रेंड देखकर फिल्म देखने नहीं जाता है। अगर आपको ट्रेलर अच्छा लगा तो आप फिल्म देखने जरूर जाएंगे। जब पिक्चर अच्छी है तो दुनिया की कोई ताकत उसे हिट होने से नहीं रोक सकती है।
लोग इसे बदले की भावना के रूप में भी देखते है और कहते हैं कि मुझे तो देखनी है फिल्म। ऑडियंस को रोकने की शक्ति किसी में नहीं है। अनुपम ने आगे कहा फिल्म दर्शकों ने कभी सिनेमा का बहिष्कार नहीं किया है। हम कोविड महामारी से गुजरे थे लॉकडाउन था और लोगों को अपने घरों में बैठने को कहा गया था। ऐसा करीब 100 साल बाद हुआ था। इस समय में दर्शकों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपना मनोरंजन करना शुरू कर दियाए जिससे वह बाहर जाने और इस बीमारी से बच सकें, लेकिन फिल्मों का कभी भी ऑडियंस ने बायकॉट नहीं किया।