others
खनन मुद्दे पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को नसीहत, देखें क्या कहा
देहरादून। भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को नसीहत दी है। परोक्ष रूप से भट्ट ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हो विषय संयम के साथ रखा जाना चाहिए। त्रिवेंद्र के खनन और अधिकारी पर दिए बयान से नेता टिप्पणी से बचें।
बता दे कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों राज्य में खनन की आलोचना करते हुए कहा था कि राज्य में अवैध खनन जमकर हो रहा है। उनके बयान की बात प्रदेश की खनन सचिव ब्रजेश संत में एक बयान जारी कर कहा था कि प्रदेश में अवैध खनन जैसी कोई भी स्थिति नहीं है। उनका कहना था कि पिछले 1 वर्ष में खनन राजस्व के रूप में प्रदेश सरकार ने 300 करोड रुपए की कमाई की है।
खनन सचिव के इस बयान की बात त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक विवादास्पद बयान दे दिया था जिसके बाद प्रदेश की आईएएस लॉबी भी नाराज बताई जा रही है। इस संबंध में कल देहरादून में इस संगठन ने आनंद वर्धन की अध्यक्षता में एक बैठक कर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और तय किया कि इस मामले में वह मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी देंगे।
आज देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट की प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि बयान देने से पहले नेताओं को संयमित रहना चाहिए और सोच समझ कर ही कोई बात कही जानी चाहिए। उनका कहना था व्यक्ति चाहे कितना ही बड़ा हो और किसी भी पद पर बैठा हो उसे संयम के साथ ही किसी मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाहिए।

