महाराष्ट्र
हमने छिपकर बगावत नहीं की, हम अन्याय के विरुद्ध बालासाहेब की शिक्षा के अनुसार चले: CM शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने शनिवार को कहा कि पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (MVA Government) सरकार से आम नागरिकों को कोई फायदा नहीं मिला और शिवसेना का मुख्यमंत्री होने के बावजूद शिवसैनिकों की कोई मदद नहीं की गई.
वैजापुर में चीनी के एक कारखाने की आधारशिला रखने के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी शिवसेना का मुख्यमंत्री होने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ. महा विकास आघाड़ी के तहत आम नागरिकों और शिवसैनिकों को कुछ नहीं मिला.’’
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए शिंदे ने कहा, ‘‘हमने छिपकर यह (बगावत) नहीं की. हम अन्याय के विरुद्ध लड़ने के लिए बालासाहेब (शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे) की शिक्षा के अनुसार चले. हमने विपक्ष से लोगों को सरकार में आते देखा. हम सत्ता पक्ष से विपक्ष की ओर गए.’’
उद्धव गुट के दो लोग हुए गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ शनिवार को शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों लोगों पर पार्टी कार्यालय से नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज कथित तौर पर लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि ठाकरे गुट के दो सदस्यों के खिलाफ एकनाथ शिंदे खेमे ने ठाणे जिले के डोंबिवली में स्थित पार्टी कार्यालय से नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज कथित तौर पर लेने की शिकायत दर्ज कराई थी.
उन्होंने बताया कि उन पर 15 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया गया है और उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शिंदे समूह के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ जवाबी शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

