हल्द्वानी
देखें वीडियो: चर्चा में विधायक और जिलाधिकारी के बीच वाक युद्ध, mla बोले मुझे काम से मतलब है…
इस पूरे मामले में विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट का कहना था कि चैनेलाइजेशन का काम नहीं होने से जनता प्रभावित हो रही है। कहा कि यह प्रशासन जाने कि काम किस विभाग को करवाना है मगर काम तो होना ही चाहिए और काम न होने के पीछे विभागों के बीच अगर आपसी तालमेल की कमी है तो इसकी जनता जिम्मेदार नहीं है। जनता के लिए कम होने चाहिए और अगर सरकार की तरफ से प्रयास होने की बावजूद भी विभागों की तालमेल से काम नहीं हो पा रहा है तो वह अपने पैसे से ही काम शुरू कर देंगे।
बता दें कि विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट अपनी खास कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते हैं और जनता के काम के लिए उनके कार्य प्रणाली भी बेहद लोकप्रिय है। पिछले विधानसभा चुनाव में डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट ही प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रिकार्ड मतों से पराजित कर विधानसभा पहुंचे हैं।