others
वीडियो: दोपहर साढ़े तीन बजे हल्द्वानी में हुई शाम जोरदार बारिश के साथ
हल्द्वानी में बुधवार दिन भर जमकर बारिश का नजारा देखने को मिला। सुबह 5:00 ही कड़क धड़क के साथ बरसात शुरू हो गई थी और करीब 11:00 तक जमकर बरसात हुई। हालांकि दोपहर में कुछ घंटे के लिए बारिश शुरू की और कुछ देर के लिए धूप के दर्शन भी हुए। मगर दोपहर बाद 3 बजाते ही आसमान काले बादलों से गिर गया और भयंकर बरसात शुरू हो गई जो कि अब तक जारी है।