others
वीडियो भी: एम्स दिल्ली के डॉ. जेएस तितियाल सेवानिवृत्त, यह वीडियो आपको भावुक जरूर कर देगा जब भावनाओं का ज्वार बहा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉक्टर जेएस तितियाल 1 जनवरी को सेवानिवृत हो गए हैं। पिथौरागढ़ जिले के मूल निवासी डॉक्टर तितियाल की सेवानिवृत्ति पर संस्थान में उन्हें विदाई का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें काफी भावुक दिख रहे डॉक्टर तिथियाल को सारे स्टाफ के लोग भावभीनी विदाई दे रहे हैं।
बता दें कि पद्मश्री डा. जेएस तितियाल पूर्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, दलाई लामा समेत कई बड़ी हस्तियों का सफल ऑपरेशन कर चुके है। डॉ. तितियाल दो भाई हैं। उनके एक भाई सुशील तिवारी अस्पताल में आई सर्जन हैं। वहीं, दूसरे असिस्टेंड कमांडर हैं। दोनों डॉक्टर भाई अपने माता- पिता की स्मृति में पिछले सात-आठ सालों से मुफ्त में नेत्र शिविर लगाकर सीमांत के लोगो को राहत पहुंचा रहे हैं।

