Connect with us

उत्तराखण्ड

‘वाणी गुरु है वाणी विच वाणी अमृत सारे’: गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब राजेन्द्रनगर में सजा दीवान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब राजेंद्र नगर में साहेब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव गुरु पर्व बड़ी श्रद्धा व उत्साहपूर्वक मनाया गया। आज सुबह श्री अखंड साहिब पाठ एव लगभग दो माह से चली आ रही सहजपाठ जी का समापन हुआ धार्मिक दिवान सजाया गया जिसमें भाई मनदीप सिंह ‘मुरीद’ने गुरुवाणी विचारों से संगत को भाव विभोर कर दिया।

उसके बाद पटियाला से आए भाई अमरजीत सिंह एव साथियों ने ‘वाणी गुरु है वाणी विच वाणी अमृत सारे’ शब्द गायन करके साधसंगत को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य और सेवाओं के लिए राजू गुजराल,दानिश खान,राधा आर्य नगर निगम पार्षद सभी को सम्मानित किया गया। रात्रि को भी 11:00 बजे तक धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे साथ ही गुरु का लंगर भी होगा अंत में मुख्य सेवादार सरदार रणजीत सिंह नागपाल जी ने अकाल पूरख एव समुह साधसंगत जी का धन्यवाद अदा किया।

मंच संचालक सरदार हरविंदर सिंह ‘बब्लू’ सरदार इंद्रजीत सिंह”ट्विंकल” ने किया कार्यक्रम के दौरन हलद्वानी विधायक सुमित हृदयेश गुरु घर में माथा टेकर समूह साधसंगत जी को गुरु पर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु घर के लिए जेनरेटर उपलबध कराने के लिए विधायक निधि से ₹5 पाच लाख घोषणा की। प्रोग्राम मे सोहन सिंह,पवनप्रीत,परविंदर सिंह,गुरमीत सिंह,फतेह सिंह,अवतार सिंह,कुलजीत सिंह,मनमोहन सिंह,तीरथ सिंह,दलजीत सिंह दल्ली,अमरजीत सिंह सेठी,नरेंद्र जीत सिंह रोडु,वीरेंद्र सिंह चड्डा आदि धर्म प्रेमी मौजुद रहे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page