Weather
अवकाश: स्कूल मंगलवार को भी बंद, भारी बारिश की चेतावनी के तहत आदेश जारी
नैनीताल। प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार कल मंगलवार 9 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के बीच सोमवार को थोड़ा सा शाम के वक्त मौसम खुला था। मगर अब मौसम विभाग की पुनः चेतावनी के बाद नैनीताल जिला प्रशासन ने कल मंगलवार 9 जुलाई को भी समस्त स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि नैनीताल जिले में शनिवार को भी स्कूल बंद किए गए थे और इतवार को भी भारी बारिश के बाद सोमवार को भी स्कूल बंद थे। अब जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की समस्या को देखते हुए कल 9 जुलाई को भी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।