राष्ट्रीय
उत्तरांचल महासंघ मुंबई की कार्यकारिणी का पांच वर्षों के लिए विस्तार

उत्तरांचल महासंघ मुंबई (रजि ०) की १९ वीं वार्षिक बैठक २०२२-२०२३ (Annual General Body Meeting – AGM.) शनिवार, ३०/०९/२०२३ को *लोढ़ा- लक्ज़री प्रिवा,माजीवाडा, ठाणे (पश्चिम) में सायं ५.३० से ७.३० बजे तक आयोजित व संचालित हुई। उक्त अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों का वर्ष २०२३-२०२७ हेतु चुनाव भी सम्पन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता संघ – अध्यक्षा श्रीमती आनंदी गैरोला जी ने की ।संघ- कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह रावत जी ने बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया।एजेंडे/अधिसूचना में दिए गए सभी विषयों पर विधिवत ढंग से चर्चा हुई। सक्रीय सदस्य श्रीमान डिमरी जी ने महासंघ द्वारा उत्तराखण्ड में Project Computer के लिये किये जा रहे सराहनीय प्रयासों के तकनीकी पक्ष को लेकर कुछ सुझाव दिये जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया।उपाध्यक्ष – श्री हरिपाल सिंह बिष्ट जी ने वर्ष २०२४ के Project Computer पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने का अपना मत रखा। संरक्षक श्रीमती कुसुम गुसाईं जी ने इसपर अपनी सहमति जाहिर की।

संगठन मंत्री – श्रीमती लक्ष्मी घिल्डियाल जी ने यह सुझाव दिया कि किसी भी Project पर मंजूरी देते वक्त कार्यकारिणी को महासंघ के सक्रीय सदस्यों द्वारा प्रस्तावित आवेदनों / क्षेत्रों को प्राथमिकता देनी चाहिये। सक्रीय सदस्य – श्रीमती कमला गुसाईं जी, श्रीमती अश्रुपी ध्यानी जी व श्रीमती कुसुम बिंजोला जी ने इस विचार का अनुमोदन किया।बैठक के दूसरे चरण में श्रीमान डिमरी जी ने यह प्रस्ताव रखा कि किसी भी सदस्य का आवेदन / विरोध / बदलाव – संघ कार्यकारणी को प्राप्त न होने के कारण, वर्तमान कमेटी को ही अगले पांच वर्षों के लिए सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाये। उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने इसपर ध्वनि मत से अपनी मंजूरी प्रदान की। इसके साथ ही वर्तमान कमेटी का कार्यकाल वर्ष २०२३-२०२७ के लिए घोषित किया गया।
साथ ही वर्ष २०२२-२०२३ की वार्षिक बैठक/AGM में जारी अधिसूचना के सभी विचारणीय विषयों/मुद्दों को मंजूरी प्रदान की गई।सभा की समाप्ति पर संघ – अध्यक्षा श्रीमती आनंदी गैरोला जी ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित सदस्यों को अपना कीमती समय इस वार्षिक बैठक में सम्मिलित हेतु, देने के लिये धन्यवाद दिया। साथ ही अध्यक्षा महोदया ने संरक्षक – श्री भूपेश गौनियाल जी, उपाध्यक्ष – श्रीमती विजया पंत तुली जी व सक्रीय सदस्य – श्री जयानंद सेमवाल जी तथा श्रीमती पुष्पा सेमवाल जी का बैठक में अपनी अनुपस्थिति की पूर्व सूचना देने के लिये आभार प्रकट किया। तत्पश्चात उन्होंने सभा समाप्ति की घोषणा की।

