उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का इस्तीफा!
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के अध्यक्ष के इस्तीफे की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने शासन को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया है?
डॉ. राकेश कुमार ने आयोग की कमान संभालने के बाद से काफी कड़े फैसले लिए थे। आयोग की कार्यप्रणाली में भी सुधार देखने को मिला। लेकिन, उनके कार्यकाल के दौरान पेपर लीक कांड भी हुआ।
जिसमें तत्काल कार्रवाई भी की गई थी और आयोग ने परीक्षा को भी कुछ ही समय में दोबारा भी करा दिया था। अब सवाल उठ रहे हैं कि डॉ. राकेश कुमार ने इस्तीफा क्यों दिया होगा?