Connect with us
आज प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Weather

उत्तराखंड: कहीं जाने से पहले पढ़ लीजिए वेदर अपडेट, कहीं मुश्किल में न फंस जाएं आप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते सड़कें बंद हैं। कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। आज भी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मंगलवार को प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है, उनमें नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। यहां कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी राहत नहीं मिलेगी। यहां आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल 19 सितंबर 2023: गणेश चतुर्थी पर रवि योग का शुभ संयोग, मिथुन और तुला राशि के जातक पाएंगे भरपूर लाभ

संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। सोमवार को भी कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं। इससे प्रदेश में 43 सड़कें बंद हो गईं। सोमवार शाम तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में छोटी-बड़ी 43 सड़कें बंद थीं। इनमें तीन स्टेट हाईवे, दो मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग और 37 ग्रामीण सड़कें शामिल थीं। सड़कों को खोलने के लिए 51 जेसीबी को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  9 वर्षों में में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है: मुख्यमंत्री, पीएम के जन्मदिन पर स्वच्छता लीग मैराथन का शुभारम्भ

लोनिवि अधिकारियों ने कहा कि सड़कों को खोलने के काम में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी, जो अधिकारी-कर्मचारी इस काम में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा पर फिलहाल रोक लगाई गई है। मौसम विभाग ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। खतरे को ध्यान में रखते हुए आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा भी रोक दी गई है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in Weather

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page