Connect with us
Uttarakhand Patch Reporting App सड़कों पर गड्ढे दिखें तो इस एप्पलीकेशन पर फोटो खींच कर भेजें सीधा सरकार को, तुरंत होगा एक्शन

देहरादून

उत्तराखंड: अब सड़क पर गड्ढे दिखते ही इस एप पर भेजिए फोटो, सरकार तुरंत लेगी एक्शन

खबर शेयर करें -

देहरादून: भारत की सड़कों और उन पर पड़ने वाले गड्ढों का जन्म जन्मांतर से नाता रहा है। कई बार तो सड़क बनने से पहले ही गड्ढे सड़कों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा देते हैं। उत्तराखंड की सड़कों के भी कुछ ऐसे ही हाल हैं। जगह जगह पर हमें गड्ढों के दर्शन हो जाते हैं।

मगर इसका एक ठोस सलूशन उत्तराखंड सरकार लेकर आई है जो कि बेहद शानदार है और स्थाई सलूशन है। अब जनता खुद सरकार को दिखा पाएगी कि किस जगह सड़कों पर गड्ढे हैं। कहीं पर भी आसपास गड्ढा युक्त सड़क दिखाई देती है तो उसकी फोटो खींचने और फोटो को सरकार के पैच रिपोर्टिंग एप्प पर अपलोड कर सकते हैं। उत्तराखंड सरकार के इस रिपोर्टिंग एप्प का निर्माण किया है जिसमें आम जनता उत्तराखंड की खराब सड़कों की फोटो सीधा सरकार को भेज सकती है।

उसके बाद सरकार तुरंत एक्शन लेगी और उन गड्ढों को ठीक करवाएगी। बीते बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एप्प का शुभारंभ किया और कहा कि सरकार का इस तरह का यह पहला प्रयोग है। इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों के गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ इस एप्लीकेशन पर दर्ज करा सकेगा और उस सड़क की मरम्मत हो जाने के बाद शिकायतकर्ता को एप्लीकेशन पर ही सड़क की फोटो पूरी जानकारी के साथ भेज दी जाएगी।

सीएम धामी ने एप्लीकेशन लॉन्च के समय कहा कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में काफी मदद मिलेगी। स्थान की सूचना खुद ही अधिकारियों तक पहुंचेगी। प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में सहयोग करने वाले यह मोबाइल एप्लीकेशन लोनिवि की ओर से विकसित किया गया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in देहरादून

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page