क्राइम

बेहोश कर कवियत्री की लूटी इज्जत, हवस मिटाता रहा सात महीने दरोगा

खबर शेयर करें -

गाजियाबाद के कविनगर में रहने वाली एक कवयित्री ने एक दरोगा पर उसका सात महीने तक बार-बार दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर टेबलेट देकर गर्भपात करा दिया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीसीपी ग्रामीण के पीआरओ रहे दरोगा अक्षय मिश्रा ने चाय में नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में एक कवयित्री के साथ दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सात महीने से संबंध बनाए। इसी बीच कवयित्री गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करा दिया। आरोप है कि दरोगा ने शादी करने का भी झांसा दिया लेकिन अब उसने उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। मामले में कवयित्री ने दरोगा अक्षय मिश्रा के खिलाफ कविनगर थाने में दुष्कर्म, गर्भपात, धमकी देने समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कवयित्री का कहना है कि अप्रैल माह में घर जाने के लिए डासना बैरियर के पास खड़ी थीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बनभूलपुरा में चाकू दिखाकर लूट रहा था राहगीरों को, पुलिस ने पकड़ा

इसी दौरान एक पुलिसकर्मी आया और उसने उनसे खड़ा होने का कारण पूछा। बातचीत बढ़ने पर पुलिस की वर्दी में देख उन्होंने उसे नाम पता और मोबाइल नंबर दे दिया। आरोप है कि दरोगा अक्षय मिश्रा ने कवयित्री से नंबर लेने के बाद फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया और कवयित्री से करीबी बढ़ाकर चाय पीने के बहाने फ्लैट पर जाने लगा। चार मई 2022 को भी दरोगा उनके फ्लैट पर गया। उस दिन जब कवयित्री चाय लेकर आई और नाश्ता लेने के लिए रसोई में गई तो दरोगा ने उनकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गईं। उनका आरोप है कि जब उन्हें होश आया तो वह निर्वस्त्र बिस्तर पर थी और दरोगा भी वहीं मौजूद था। शिकायत के अनुसार, कवयित्री ने खुद को निर्वस्त्र अवस्था में देखकर इसका विरोध किया तो दरोगा ने उनकी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ऐसा करके दरोगा नवंबर तक लगातार उनके फ्लैट पर आता रहा और दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो उसने जबरन दवाएं देकर गर्भपात करा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दोस्तों के साथ खेल रहा था मासूम, गोदाम मालिक समेत पांच लोगों ने उसे बुलाया; की बर्बरता

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page