ऊधमसिंहनगर
ऊधमसिंहनगर: जन्मदिन मनाने बुलाया घर, दावत उड़ाने पहुंच गए तीन और लोग……
मामला उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है जहां पर एक शिक्षक को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। शिक्षक ने 26 अप्रैल को आईटीआई थाना में तहरीर देकर बताया कि वह एक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। बीते दिनों एक लड़की ने फेसबुक के जरिए उनसे जान-पहचान की। 21 अप्रैल को लड़की ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए उन्हें जसपुर खुर्द स्थित एक मकान में बुलाया।
यहां लड़की ने अश्लीलता शुरू कर दी। पीछे से तीन लड़के आ गए। लड़कों ने जबरदस्ती उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उनसे तीस हजार नकद और दस हजार गूगल पे के जरिये ले लिए। बाद में आरोपी उन्हें चीमा चौराहे के पास छोड़कर चले गए, लेकिन उनकी स्कूटी, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल अपने साथ ले गए। आईटीआई थाने में बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी लड़की, उसके दोस्त व दो अन्य आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटा गया सामान भी बरामद हो गया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
