उत्तराखण्ड
दो युवकों ने नशे की हालत में कर दी पाटी चम्पावत निवासी हीरा सिंह की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। हाईवे के लिंक मार्ग के किनारे बगीचे में हत्या कर फेंकी गई युवक की लाश के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नशे की हालत में हुई बहस के दौरान क्षणिक आवेश में उन्होंने हत्या की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस को एक नवंबर को ग्राम सिद्धा में बगीचे में झाड़ियाें के पास एक अज्ञात शव मिला था। मृतक के सिर, चेहरे और शरीर में चोट के निशान थे। उसकी शिनाख्त पाटी के चौड़ाकोट (चंपावत) निवासी हीरा सिंह पुत्र केसर सिंह के रूप में हुई। मृतक की पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू की।विज्ञापनखुलासे में जुटी पुलिस ने लगभग 150 लोगों से पूछताछ की। साथ ही करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और एसओजी की टीम से भी तकनीकी मदद ली। जांच में पुलिस ने गरगईया देवरिया (बरेली) निवासी विजयपाल और नानकमत्ता के ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी निवासी अजय के नाम सामने आने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नशे की हालत में हीरा सिंह की हत्या कर दी थी। हत्या में प्रयुक्त बेल्ट पूर्व में ही पुलिस कब्जे में ले चुकी थी। आरोपियों की निशानेदही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट, मृतक के कपड़े और चप्पल बरामद किए। टीम में नानकमत्ता थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, झनकईया थानाध्यक्ष अनिल जोशी, दरोगा संजय कुमार, रजनी गोस्वामी, एसओजी प्रभारी संजय पाठक, अशोक कांडपाल, कृपाल सिंह,प्रकाश आर्या, भूपेंद्र आर्या आदि थे