उत्तराखण्डऊधमसिंहनगर

जिन्दगी से खिलवाड़- फर्जी रजिस्ट्रेशन पर चल रहे दो अस्पताल प्रशासन ने किए सील

खबर शेयर करें -

औचक छापामारी से फर्जी चिकित्सालय के डाक्टरों में हड़कंप
बाजपुर। नगर क्षेत्र में फर्जी हॉस्पिटलों शिकायत मिलने पर प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी सीएमएस डाक्टर पंकज माथुर, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन फर्जी हॉस्पिटल एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापामारी की गई। जिसमें 2 हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चलते पाए गए उनको सीज कर दिया गया। औचक छापामारी से फर्जी चिकित्सालय के डाक्टरों में हड़कंप मच गया। एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा 3 प्राइवेट चिकित्सालयों सेवा हॉस्पिटल न्यू लाइफ जीवनदीप हॉस्पिटल केयर हॉस्पिटल तथा एक अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक छापा मारा गया।

यह भी पढ़ें 👉   यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की संपत्ति कुर्क, तहसीलदार को बनाया रिसीवर

जिसमें दो प्राइवेट चिकित्सालय सेवा हॉस्पिटल वेरिया रोड एसडीम कोर्ट के सामने तथा न्यू लाइफ जीवनदीप हॉस्पिटल मैन रोड जो कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे इन दोनों हॉस्पिटलों को सीज कर दिया गया है। केयर हॉस्पिटल के कागज जांच करने पर सही पाए गए अल्ट्रासाउंड सेंटर को भी चेक किया गया था उसके भी कागजात सही पाए गए। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहां है कि आशाओं द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी करने के लिए महिलाओं को भर्ती कराया गया शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा इसके साथ ही फर्जी हॉस्पिटल के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम की मार, गर्मी में पड़ी ढंड, किसानों पर आफत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page