क्राइमहल्द्वानी

ऑटो चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

खबर शेयर करें -

कोतवाली हल्द्वानी में वादी मुकदमा दीपक गुप्ता पुत्र स्व0 ओमकार गुप्ता निवासी शिव कालौनी बैलेजली लॉज भोटिया पडाव हल्द्वानी नैनीताल द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 28/1/2023 की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद का ऑटो सं0 UK-04TB- 0017 को खुद के घर के पास से चोरी कर ली गयी हैं जिस पर *थाना हल्द्वानी पर मु0अ0स0 50/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-*
हल्द्वानी क्षेत्र में चोरी की घटित घटना के संबंध में *श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय* द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा ऑटो चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
*श्री हरबन्स सिंह सिटी हल्द्वानी श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेंन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।
*उ0नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल* मय पुलिस बल के द्वारा दिनांक 29.01.2023 को घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा का भली-भांति से अवलोकन किया गया तथा क्षेत्र में पतारससी, सुराग रसी हेतु मुखबिर मामूर किए गए जिसके फलस्वरूप उक्त चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त गण (1) अरूण सागर पुत्र जगदीश सागर निवासी वैलाजली लॉज चौकी भोटिया पडाव हल्द्वानी उम्र 25 वर्ष (2) सुनील रावत पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह रावत नि0 वैलेजली लॉज चौकी भोटिया पडाव हल्द्वानी उम्र 39 वर्ष को कुल्यालपुरा वाले रास्ते की तरफ दुर्गा सिटी सेन्टर की तरफ जाने वाले रास्ते से मय चोरी के ऑटो संख्या U.K. 04 T.B. 0017 के साथ गिरफ्तार किया गया व ऑटो की तलाशी लेने पर पिछली सीट के पीछे से एक पानी की मोटर बरामद हुई जिसमें सफेद रंग से XXX अंकित हैं व एक हिस्से में मोटर पर सफेद रंग लगा हुआ हैं । व मार्का SELF PRIMING MONOSET PUMP MADE IN INDIA CROMPTON GREAVES है जो पानी की मोटर मु0अ0स0 640/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात से सम्बन्धित हैं को भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  इंटरनेट पर सर्च किया अस्पताल का नंबर, अपॉइंटमेंट के लिए कॉल किया तो पांच रुपये के चक्‍कर में लगी एक लाख की चपत

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
*1-* अरूण सागर पुत्र जगदीश सागर निवासी वैलाजली लॉज चौकी भोटिया पडाव हल्द्वानी उम्र 25 वर्ष
*2-* सुनील रावत पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह रावत नि0 वैलेजली लॉज चौकी भोटिया पडाव हल्द्वानी उम्र 39 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के शहाबुद्दीन हत्याकांड की पुलिस नए सिरे से करेगी जांच, पत्नी पर गंभीर आरोप

*बरामदगी -*
*1-* एक आटो संख्या मु0अ0स0 50/2023 धारा 379 /411 भादवि
*2-* एक पानी की मोटर मु0अ0स0 640/2022 धारा 380/411 भादवि

पुलिस टीम
उ0नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल
हे0का0 कमल पाण्डे
कानि0 संजीव राज

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page