others
ट्रांजिक्सन लिमिट ने बचाये पैसे: बुजुर्ग से 50 हजार की साइबर ठगी… पैसा निकालने की लिमिट रखी थी, नहीं तो लगती 14 लाख की चपत
हल्द्वानी। शहर के अंबिका विहार में किराये के मकान में रहने वाले बुजुर्ग से दक्षिण भारत में 49,999 रुपये की साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है। वह आंध्रप्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं आश्रम गए थे। वापस आकर उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंबिका विहार निवासी भगवंत गुप्ता यहां किराये के मकान में रहते हैं। इनके परिवार के लोग अमेरिका में रहते हैं। वह ऑनलाइन व्यापार भी करते हैं। वह श्री सत्य साईं के परम भक्त हैं। अपने गुरु की वाणी को सुनने के लिए वह जनवरी के आखिरी में आंध्र प्रदेश गए। यहां उन्हें पैसे की जरूरत हुई तो उन्होंने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की जो नहीं निकले। बाद में उनके पास एक फोन आया और उसने उन्हें अपने प्रभाव में ले लिया। कहा कि आपका पैसा नहीं निकला है।
उन्होंने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया और फोन करने वाले ने उनके खाते में दस हजार भेजने की बात कहकर उनसे डिटेल ले ली। फोन रखने पर उनके खाते से 49,999 रुपये कम हो गए। उस समय खाते में 14 लाख रुपये थे लेकिन भगवंत गुप्ता ने ट्रांजेक्शन लिमिट 50,000 ही सेट कर रखी थी। ऐसे में बाकी पैसे बच गए। कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यह पैसा किस खाते में भेजा गया है, इसकी भी जांच हो रही है।

