उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में दो पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर: प्रत्यूष सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून की जिम्मेदारी
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। उधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर प्रत्यूष सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई। बता दें कि पीसीएस अधिकारी प्रत्यूष सिंह की तैनाती इससे पहले उधम सिंह नगर डिप्टी कलेक्टर के पद पर थी, इस पद से स्थानांतरित कर अब उन्हें देहरादून का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। देहरादून की सिटी मजिस्ट्रेट के चौहान को देहरादून का उप नगर आयुक्त बनाया गया है।

