धर्म-संस्कृति
भव्य आयोजन: ब्लॉक रामलीला कमेटी के लिए तालीम 4 अगस्त से शुरू होगी
हल्द्वानी। श्री रामलीला कमेटी ब्लॉक के संस्थापक मुकेश कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि, इस वर्ष से पुनः कमेटी द्वारा श्री रामलीला मंचन किया जायेगा।
रामलीला की तालीम 4 अगस्त (रविवार) से शरू की जायेगी। उन्होंने क्षेत्रीय कलाकारों से आह्वान किया है कि, जो भी कलाकार पाठ खेलना चाहते हैं, वे तालीम में आयें। इस वर्ष से कमेटी ने निर्णय लिया है कि जो महिलाएं भी पात्र के रूप रामलीला में भागीदारी करना चाहती हैं उन महिला कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जायेगा। क्षेत्र की समस्त जनता जनार्दन से कमेटी को इस पावन रामकार्य हेतु सहयोग की अपेक्षा है।