others
हल्द्वानी: महाशिवरात्रि पर आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, यह है प्लान
हल्द्वानी। शिवरात्रि के मौके पर बुधवार को शहर में भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन हल्द्वानी से पहाड़ को आने-जाने वाले वाहनों पर लागू होगा।
नैनीताल रोड पर डायवर्जन सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगा। सब्जी, फल, ईंधन, गैस व दूध लाने व ले जाने वाले वाहन सुबह छह बजे से सात बजे तक इस रूट में आवाजाही कर सकेंगे। नैनीताल मीडिया सेल की ओर से यह जानकारी दी गई है।
इस तरह डायवर्ट होंगे वाहनकालाढूंगी की ओर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन वाया मंगोली होते हुए जाएंगे। शेष अन्य वाहनों को थाना मुखानी क्षेत्र में रोका जाएगा।गौलापार तीनपानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को गौलापुल से पहले डिवाइडर के पास रोड के बायीं ओर रोका जाएगा।चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन कुंवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के मध्य रोड के बायीं ओर रोके जाएंगे।भवाली व भीमताल से आने वाले भारी वाहनों को नंबर वन बैंड व सलड़ी क्षेत्र में पार्क किया जाएगा।

