उत्तराखण्ड
चकराता घूमने जा रहे पर्यटक भीषण हादसे का शिकार, अनियंत्रित कार खाई में पलटी; तीन की मौत
विकासनगर: शनिवार सुबह कालसी-चकराता मार्ग पर साहिया से पहले संभू की चौकी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बताया गया कि कार सवार चकराता घूमने जा रहे थे।
स्थानीय लोग एसडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू में जुटे
हादसे में कार सवार तीन लोगों के मरने की सूचना है। कार यूपी नंबर की बताई जा रही है। स्थानीय लोग एसडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू में जुटे हैं।
एक घायल को एंबुलेंस 108 से सीएचसी विकासनगर ले गए
मृतकों में दो पुरुष और एक महिला बताई जा रही है। खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए शवों की पुलिस-प्रशासन द्वारा शिनाख्त कराई जा रही है। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 से सीएचसी विकासनगर ले गए।
चकराता घूमने जा रहे थे पर्यटक
घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जिसका पता स्थानीय लोगों को शनिवार की सुबह चला। यूपी नंबर की कार में सवार पर्यटक चकराता की ओर घूमने जा रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गए।
डिस्क्लेमर: ये स्टोरी अभी-अभी ब्रेक हुई है। खबर से संबंधित तथ्य जुटाए जा रहे हैं और जैसे-जैसे नए तथ्य आते जाएंगे, खबर को अपडेट किया जाता रहेगा। तब तक आप हमारे साथ बने रहें।
