others
वॉल्वो की यात्रा के मजे लिए विधायक जी ने, किराया 1892 रुपये बस कंडक्टर के मत्थे… उत्तराखंड रोडवेज
हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम की वाॅल्वो बसों में जनप्रतिनिधियों की ओर से जाने वाली यात्रा के टिकट की धनराशि परिचालकों से वसूलने से निगम के कर्मचारी संगठनों में गुस्सा है। कर्मचारी संगठनों ने मामलों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
परिवहन निगम काठगोदाम डिपो से दिल्ली के लिए रोजाना नौ वाल्वो का संचालन करता है। 31 मई को एक पूर्व विधायक ने अपने निजी सचिव के साथ दिल्ली से वाल्वो बस में हल्द्वानी तक की यात्रा की। परिचालक के पास मौजूद ईबीटीएम मशीन में पूर्व विधायक का कंसेप्शन टिकट का विकल्प नहीं आया तो परिचालक ने अपने वे-बिल (मार्ग पत्र) में पूर्व विधायक और उनके पीए की यात्रा का विवरण अंकित कर लिया। बाद में हल्द्वानी पहुंचने पर परिचालक ने कैश जमा करने के बाद पूर्व विधायक की यात्रा का विवरण विधायक का रजिस्टर न होने पर स्वतंत्रता सेनानी के रजिस्ट्रार में अंकित कर दिया। चार मई को काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी काठगोदाम ने एक पत्र जारी कर परिचालक कमल बिष्ट से पूर्व विधायक की यात्रा के बिलों की धनराशि 1892 रुपये को शीघ्र जमा करने करने के आदेश देते हुए भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न होने का फरमान जारी कर दिया। एक अन्य मामले में परिचालक दीपक कश्यप से भी वाल्वो में वर्तमान विधायक की यात्रा के टिकट की धनराशि के रिकवरी आदेश दिए गए।
रोडवेज के कर्मचारी नेताओं का कहना था कि इस बस में परिचालक दुर्गा प्रसाद थे जबकि वसूला का आदेश दीपक कश्यप को जारी किया गया।उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै व शाखा अध्यक्ष मनोज भट्ट आदि का कहना है जनप्रतिनधियों की यात्रा का पैसा सरकार देती है। निगम प्रबंधन इस मामले में परिचालक से वसूली नहीं कर सकता है। मामले में स्टेशन प्रभारी डीएन जोशी ने बताया कि नियमानुसार जनप्रतिनिधियों की यात्रा का विवरण अलग रजिस्टर में दर्ज किया जाना चाहिए था। बाद में परिचालक ने अपना पक्ष रखा तो वसूली के आदेश निरस्त कर दिए हैं।