क्राइम
अंडे के ठेले पर विवाद के बाद युवक को बाल्टी से पीटकर मार डाला

आकाश उर्फ शीलू हत्याकांड में पुलिस की ओर से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। मुख्य आरोपी समेत तीन लोग जेल में बंद हैं। मामले में मुख्य आरोपी ने आकाश की बाल्टी से पीटकर हत्या कर दी थी।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पूर्वी अंबर तालाब निवासी आकाश उर्फ शालू सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित रुड़की टॉकीज पर अंडे का ठेला लगाता था। नौ जनवरी की रात आकाश का तीन युवकों से झगड़ा हो गया था। तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। इस बीच एक युवक ने आकाश की बाल्टी से पीटकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक निवासी बिंडु खड़क, झबरेड़ा को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। दिनेश और आर्यन मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर लिया था। साथ ही मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया था।
बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की जांच एसएसआई अभिनव शर्मा को सौंपी गई थी। तभी से मामले की जांच चल रही थी। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि आकाश हत्याकांड में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।फुटेज को भेजा था फोरेंसिक लैबआकाश हत्याकांड का पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसमें मुख्य आरोपी आकाश को बाल्टी से बेरहमी से पीट रहा था। पुलिस ने वीडियो फुटेज कब्जे में ली थी। साथ ही उसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी


