ऊधमसिंहनगर
पूर्णागिरि से लौट रहे मुरादाबाद के श्रद्धालुओं के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, नौ गंभीर घायल
किच्छा (ऊधम सिंह नगर): उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक खबर सामने आयी है। जिले में पूर्णागिरि से दर्शन कर लौट रहे मुरादाबाद के श्रद्धालुओं की वैन को रविवार देर रात प्राग फार्म गोकुल नगर के पास ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सभी नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
घायलों में राजपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी सूरजनगर मुरादाबाद, उनकी पत्नी सीमा, पुत्री अकांक्षा, मिनी व सोनम, प्रदीप पुत्र सोहनलाल, संगीता पत्नी स्व. मुकेश, निवासी गोविंद नगर मुरादाबाद उनकी पुत्री अंशिका व चालक सतीश कुमार निवासी कमला विहार मुरादाबाद शामिल हैं।
