अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू हैं दीपक पेरवानी, जानिए क्या करते हैं और कितनी है नेटवर्थ

खबर शेयर करें -

दीपक पेरवानी ऐसे ही शख्स हैं जो करोड़पति हैं और पाकिस्तान में सबसे अमीर हिंदू हैं। 1973 में पाकिस्तान के मीरपुर खास में जन्मे दीपक पेरवानी एक मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेता हैं। दीपक पेरवानी पाकिस्तान के हिंदू सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने पाकिस्तान फैशन उद्योग में कई पुरस्कार जीते हैं। 2022 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सालाना नेटवर्थ करीब 71 करोड़ रुपए है। दीपक पेरवानी एक अभिनेता भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैलिफोर्निया के एक गुरुद्वारे में 2 लोगों को गोली मारी गई, घायलों की हालत गंभीर, पुलिस का हेट क्राइम से इनकार

उन्होंने मेरे पास पास (हम टीवी) और कदूरत (हम टीवी पर 2013) जैसे लोकप्रिय पाकिस्तानी टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है। उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी पंजाब नहीं जाउंगी (2017) में भी काम किया है। दीपक पेरवानी के भाई नवीन परवानी भी मशहूर खिलाड़ी हैं। नवीन का जन्म 30 अक्टूबर 1971 को हुआ था। नवीन पाकिस्तान के स्नूकर खिलाड़ी रह चुके हैं। साल 2006 में कतर के दोहा में हुए एशियाई खेलों में नवीन ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page