मनोरंजन
धक धक गर्ल ने खरीदा आलीशान घर, कीमत जानकार आप कहेंगे दिल क्यों धक धक करने लगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने मुंबई में अपने लिए एक लग्जूरियस सी फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है। मिली जानकारी के मुताबिक, धक धक गर्ल के आलीशान फ्लैट की कीमत 48 करोड़ रुपये है।
मुंबई के अपस्केल लोअर परेल इलाके में एक्ट्रेस का आलीशान बिल्डिंग की 53वीं मंजिल पर अपार्टमेंट है। रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी ने इस फ्लैट की रजिस्ट्रेशन 28 सितंबर 2022 को करा लिया था।
माधुरी दीक्षित ने यह अपार्टमेंट इंडियाबुल्स ब्लू के लोअर परेल में खरीदा है। ये रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी साउथ मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित है, जोकि 10 एकड़ जगह में बनाई गई है।
धक धक गर्ल के सपनों का ये आशियाना एक सी फेसिंग घर है, जहां से समुंद्र के खूबसूरत नजारे भी देख सकते हैं। इस प्रॉपर्टी में एक बड़ा स्विमिंग पूल, फुट बॉल पिच, जिम, स्पा, क्लब ये सारी लग्जूरियस फैसिलिटीज उपलब्ध है।।एक्ट्रेस का फ्लैट 5,384 स्क्वायर फीट एरिया में बना है। ये अपार्टमेंट 53वीं मंजिल पर है। इनके घर के साथ सात कार पार्किंग स्लॉट भी दिए गए हैं। एक्ट्रेस अपने लिए ये नया घर खरीदकर बहुत ज्यादा खुश हैं।