ऊधमसिंहनगर

यहां हत्यारोपी को पुलिस हथकड़ी में लेकर पहुंची पटवारी की परीक्षा दिलाने

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुद्रपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा देने के लिए एक हत्यारोपी भी पुलिस अभिरक्षा में पहुंच गया। उत्तराखंड में पटवारी/लेखपाल परीक्षा आज सवेरे से शुरू हो गई। परीक्षा में हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध एक आरोपी भी पुलिस अभिरक्षा में पेपर देने पहुंचा। पिथौरागढ़ के इस हत्यारोपी को पुलिस हथकड़ी में परीक्षा केंद्र तक लाई। परीक्षा कक्ष के बाहर भी पुलिस ने उसपर निगाह रखी। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई है। आपको बताते चलें कि लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा रविवार को ऊधमसिंह नगर जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के लिए 2 सुपर ज़ोन, 5 ज़ोन और 19 सैक्टर बनाए गए हैं। आयोग ने इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र के साथ लगातार वीडियोग्राफी कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page