ऊधमसिंहनगर
शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
काशीपुर। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को आईटीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार जसपुर खुर्द क्षेत्र निवासी एक युवती ने बुधवार को तहरीर देकर मदन गोपाल शर्मा उर्फ अमित शर्मा पुत्र विजयपाल निवासी गुमसानी रोड मुड़िया पिस्तौर, बाजपुर पर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 376 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। आज एसआई सुरभि बौड़ाई एवं कां. गिरीश विद्यार्थी द्वारा आरोपी को उसके से गिरफ्तार कर लिया गया।
