क्राइम

आर्केस्ट्रा की आड़ में जिस्मफरोशी के ‘काले खेल’ में धकेली गई थीं नाबालिग लड़कियां, 5 को छुड़ाया गया, पुलिस पर गंभीर आरोप

खबर शेयर करें -

हाइलाइट्स

  • देह व्यापार में धकेली गयी पांच लड़कियों का हुआ रेस्क्यू.
  • तुरकौलिया के महनवा बाजार में हुई पुलिस की कार्रवाई.
  • ऑर्केस्ट्रा में चल रहा था देह व्यापार, 4 लड़कियां असम की.

 आर्केस्टा की आड़ में देह व्यापार के काले खेल का मोतिहारी में उद्भेदन हुआ है. तुरकौलिया थाना के महनवा बाजार में हुई इस कार्रवाई में पांच नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है. इनमें चार असम की बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आये स्वयंसेवी संस्थाओं के दो सदस्यों के प्रयास से इस काले खेल का खुलासा हो सका.

बताया जा रहा है कि जिन पांच नाबालिग लड़कियों को चंगुल से छुड़ाया गया है उनमें चार असम की रहनेवाली हैं. इस काले खेल में संलिप्त तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि, छापेमारी के दौरान अंधेरे का लाभ लेकर दो कारोबारी फरार होने में सफल रहे. दूसरी ओर यह भी आरोप लगाया जा रहा है इस काले खेल में तुरकौलिया थाना पुलिस की पूरी संलिप्तता है. यही कारण रहा कि प्राथमिकी दर्ज करने मे देरी की गई.

यह भी पढ़ें 👉  मां-बाप और बेटी के अरमानों पर लफंगे ने फेरा पानी, ऐसे दिया शर्मनाक काम को अंजाम

आरोप है कि टीम के सदस्यों के साथ साथ रेस्क्यू हुई लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया है. रेस्क्यू दिल्ली की मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन ने किया है. जबकि मोतिहारी संस्था आईडिया और चाईल्ड केयर के सहयोग से रेस्कयू किया गया.

दिल्ली से आये मिशन मुक्ति फाउंडेशन के चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि असम से गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. तुरकौलिया के महनवा बाजार में ऑर्केस्टा संचालन की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. जिसमें एसपी के निर्देश पर तुरकौलिया थाना पुलिस ने छापेमारी में सहयोग किया, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में काफी देरी की जाती रही. इस दौरान मुख्य अभियुक्त मुसा शेख नामक सरगना के नाम को हटाने का दवाब भी दिया जाता रहा.

यह भी पढ़ें 👉    पत्नी की दो सप्ताह पहले हार्टअटैक से हुई थी मौत, सदमे में पिता-पुत्र ने कीटनाशक खाकर दी जान

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने और लड़कियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष भेजने की कार्रवाई शुरू की गई. इस देरी करने, दबाव देने और दुर्व्यवहार करने के कारण आयोग ने एसपी के माध्यम से चुरकौलिया थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वहीं, मोतिहारी की आईडिया नामक संस्था के संचालक दिग्विजय ने कहा कि देरी करने और दुर्व्यवहार करने से लगाता है कि तुरकौलिया थाना पुलिस की मिलीभगत इस काले कारोबारियों से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page