देहरादून

देह व्यापार में होटल का संचालक गिरफ्तार, महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया

खबर शेयर करें -

 देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने होटल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। एएचटीयू के इंचार्ज एसआइ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अब इस परीक्षा में भी लगा धांधली का आरोप, कहा- बेचा गया था प्रश्नपत्र

सूचना के आधार पर उन्होंने हरिद्वार बायपास फ्लाईओवर के नीचे होटल लीला में दबिश दी, जहां होटल का संचालक भरत सिंह निवासी ग्राम हरगांव तहसील आदिबद्री जिला चमोली वर्तमान निवासी विष्णु विहार निकट रेलवे क्रॉसिंग को एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश, बिहार में राज्य के तैनात शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी समाप्त,दिए शिक्षा मंत्री ने निर्देश

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने होटल लीज पर लिया हुआ है। होटल में ग्राहक कम आते हैं, इसलिए उसने होटल के कमरे देह व्यापार के लिए देने शुरू कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page