उत्तराखण्ड
मिनी ट्रक और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत से कोहराम, तीन साल पहले हुई थी शादी
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के लंबाखेड़ा गांव में टाटा ऐस मिनी ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गईं। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
शनिवार सुबह 9:30 बजे बिलासपुर के ग्राम बेलखेड़ी फरीदाबाद निवासी बलजीत सिंह (28) बाइक से नानकमत्ता जाने को निकला था। जैसे ही वह ग्राम लंबाखेड़ा पहुंचा तो सामने से टेंट का सामान लेकर आ रहे मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बलजीत के ऊपर से वाहन का पहिया निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने के साथ ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी भिजवा दिया। मृतक किसान होने के साथ ही कंबाइन भी चलाता था। तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसका दो साल का बेटा है। कोतवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है।