
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से एक नेताजी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि दलाली खाने के चक्कर में नेताजी की तीन से चार लोगों ने सरेआम लात-घूसों और चप्पलों से पिटाई की। वीडियो विदिशा जिले के सिरोंज का बताया जा रहा है।
जिसमें खुलेआम कुछ लोग एक नेताजी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चार-पांच लोग लात घूसों और जमीन में पटक-पटक कर नेता जी की पिटाई कर रहे हैं। साथ ही वो यह भी कह रहे हैं कि दलाली खाएगा। जिससे कहा जा सकता है कि मार खाने वाले नेताजी ने जरुर कुछ गड़बड़ झाला किया होगा। हालांकि मामला जो कुछ भी हो, लेकिन इस तरह कानून को हाथ में लेना भी गलत है।
कस्तूरी न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर कस्तूरी न्यूज़ खबर की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।