मनोरंजन
‘द लेडी किलर’ में प्ले बॉय के रूप में नजर आएंगे अर्जून कपूर, नैनीताल में हो रही है शूटिंग
नैनीताल: हिंदी फिल्म दी लेडी किलर में अभिनेता अर्जुन कपूर प्ले बॉय के किरदार में नजर आयेंगे। यह फिल्म रोमांटिक थ्रीलर फिल्म है, जो रिलेशनशिप के आधार पर बनाई जा रही है। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि युवाओं में तेजी से बड़ते रिलेशनशिप को लेकर यह फिल्म बनाई जा रही है। यह फिल्म निश्चित ही युवाओं को अच्छी दिशा देने वाली फिल्म होगी। कहा कि कला की दुनिया को भाषा व क्षेत्र के आधार पर नहीं बांटा जा सकता है। उत्तर व दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता निर्देशकों के बीच अच्छे तालमेल के चलते दोनों क्षेत्रों की अच्छी फिल्में आपस में डब व रिमेक की जाती हैं। इससे दोनों क्षेत्रों के दर्शकों को फिल्म देखना का मौका मिलता है और उनका इंटरटेनमेंट होता है और यह दौर कभी खत्म नहीं हो सकता। नैनीताल व कुमाऊनी लोक संस्कृति को लेकर कहा कि कुछ साल पहले लखनऊ में बनी फिल्म से यूपी के कस्बों से शहरों तक फिल्म का दौर चल पड़ा। कुछ इसी तरह से क्षेत्रीय कहानी के आधार पर फिल्म बनाई जाय, जो इस क्षेत्र को खास पहचान दे सके। इससे निःसंदेह इंकम बढ़ेगी और पर्यटन में इजाफा हो सकेगा। अर्जुन ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने को है और नैनीताल में दूसरी बार बेशुमार यादें लेकर मुंबई लौट रहे हैं। नैनीताल के लोगों द्वारा दिए गए प्यार व मधुर व्यवहार के चलते शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा, नैनीताल में काफी दिन रहने के बाद मुझको जो अनुभव हुआ है। पहाड़ का शुद्ध वातावरण उसी तरह पहाड़ के स्वच्छ लोग देखने लोग मिले हैं जबकि कई शहरों में कभी कभी शूटिंग के दौरान कई तरह के विरोध का सामना करना पड़ता है। लेकिन नैनीताल में शूटिंग के दौरान बेहतरीन अनुभव है। नैनीताल समेत कुमाऊं अंचल की सुंदर वादियां फिल्मी पर्दे बेहतरीन स्थान है। लिहाजा शूटिंग के लिए स्टूडियो बनाएं जाने चाहिए। जिससे ये शूटिंग का केंद्र बन सके। उन्होंने कहा स्टूडियो बनने से जहां पर्यटन में बढ़ोतरी होगी उसके अलावा उत्तराखंड के कलाकारों को हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा पहाड़ के कलाकारों में छुपी प्रतिभा भी सामने आएगी। उन्होंने कहा नैनीताल के कई कलाकारों ने फिल्मी दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके हैं।