अल्मोड़ा
पत्नी और मां से मारपीट कर रहे युवक को समझाने गई वृद्धा की ही कर दी हत्या
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के लमगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले परिवार पर पत्थरों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम धूरासंग्रोली, चायखान निवासी प्रकाश राम पत्नी और माता से घर में मारपीट कर रहा था। परिवार के साथ मारपीट करने पर पड़ोसी बुजुर्ग माधवी देवी और उसका बेटा व बहू बीच-बचाव के लिए पहुंचे।
पड़ोसियों के दखल से प्रकाश भड़क गया। उसने पड़ोसी भुवन, उसकी पत्नी और माता माधवी देवी (74) से मारपीट की। इस दौरान प्रकाश राम ने माधवी देवी के सिर और मुंह पर दराती से हमला कर दिया। बुजुर्ग महिला लहुलूहान होकर वहीं गिर पड़ी।
मौके पर ही माधवी देवी की मौत हो गई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रकाश राम के खिलाफ धारा 302, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौरनौल चौकी प्रभारी एसआई संजय जोशी ने बताया कि आरोपी को तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त दो दरातियां बरामद की गईं हैं।

