others
हिंदी पत्रकारिता का भविष्य बेहद उज्ज्वल: ब्रिगेडियर यादव, रानीखेत में पत्रकारिता दिवस पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन
रानीखेत से विशेष संवाददाता सतीश जोशी
रानीखेत। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता में तमाम विकार आने के बावजूद हिंदी पत्रकारिता का भविष्य बेहद उज्ज्वल है। हिंदी अखबार भले ही अंग्रेजी अखबार के बाद छपना शुरू हुए लेकिन उनका बढ़ता प्रसार हिंदी पत्रकारिता को चरम पर ले गया।
रानीखेत क्लब में आयोजित हिंदी पत्रकारिता पर आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने हिंदी भाषा और हिंदी पत्रकारिता को लेकर कहा कि अन्य भाषाओं को स्वयं में समाविष्ट करने के बाद हिन्दी सरल ,सहज रूप में देश के गैर हिंदी भाषी प्रांतों में भी विस्तार ले रही है।इसके पीछे इलैक्ट्रोनिक मीडिया और हिंदी टीवी कार्यक्रम और वालीवुड का भी योगदान रहा है। ब्रिगेडियर यादव ने मौजूद पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए भविष्य में भी इस तरह की गोष्ठियां विषय चयन के साथ करने का सुझाव दिया साथ ही सोशल मीडिया के बेहतर लेखकों को भी साथ में लेने का सुझाव दिया। वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र रौतेला ने हिन्दी भाषा को सरल व सहज बनाने पर जोर दिया साथ ही हिंदी पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ पत्रकार विमल सती ने कहा कि पत्रकारिता का सामाजिक दायित्व और मानवीय सरोकार अवश्य होना चाहिए। ग्लोबलाइजेशन के दौर में गणेश शंकर विद्यार्थी,तकवी शंकर पिल्ले, राजेन्द्र माथुर, अज्ञेय की पत्रकारिता की कल्पना करना ही मूर्खता है लेकिन इतना सोचें कि जो हम कर रहे हैं वह पत्रकारिता है। देश की आजादी के लिए पत्रकारिता की शुरुआत हुई थी।गोष्ठी को पत्रकार नंदकिशोर गर्ग, जगदीश तिवारी,मोहन नेगी ने भी संबोधित किया। संचालन रानीखेत क्लब सचिव एडवोकेट राजेंद्र सिंह जसवाल ने किया। इससे पूर्व पत्रकारों ने मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। ब्रिगेडियर यादव ने पत्रकारों को उपहार भेंट किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विमल सती , राजेंद्र सिंह बिष्ट, एनयूजे ज़िलाध्यक्ष सतीश जोशी, नंद किशोर गर्ग, चेतन जोशी, गोपाल बिष्ट, गोपाल नाथ गोस्वामी, जगदीश तिवारी आदि मौजूद रहे।